loading

Tag: Zodiac

मीन राशि राशिफल || Meen Rashifal ||

मीन राशि राशिफल || Meen Rashifal ||

मीन राशिफल अगस्त और सितम्बर महिने में क्या शुभ और क्या अशुभ ?

मीन राशि के रोचक तथ्य कि जानकारी ‌

 

 

 

 मीन राशि राशिफल || Meen Rashifal ||- इस अगस्त में व्यापार और नौकरी में लाभ और प्रतिष्ठा मिलने की संभावना है। इंटरनेट पर पूरा काम होगा और पूरे एशिया से भी फ़ायदा होगा। आप अपने व्यापार के लिए नए होटल को बढ़ावा दें। इस महीने में आप महत्वपूर्ण लोग भी मिल सकते हैं। किसी भी निर्णय पर ध्यान दें, परिवार के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करके ही कोई निर्णय लें अच्छा रहेगा। इस बार अगर आप धार्मिक बने रहेंगे तो इससे आपको बहुत फ़ायदा होगा।


कैरियरमीन राशि राशिफल || Meen Rashifal ||

मीन राशि राशिफल || Meen Rashifal ||-इस अगस्त और सितंबर महीने में आप कुछ नया शुरू कर सकते हैं। इस समय में अधिक मेहनत की कड़ी कड़ी मेहनत और इस समय में की गई मेहनत आपके भविष्य को मजबूत बनाएगी। अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं तो बस खुश रहें। नौकरी से छुट्टी अब खुलेगी। साथ ही जो भी प्राइवेट सेक्टर रेलवे में है उनके लिए भी यह समय विकास का मार्ग प्रशस्त करना है। ये परमोशन के योग बन रहे हैं। अब आपका परमोशन इस साल तय है। ऑफिस में आपका मान सम्मान नॉर्थवेस्ट, लोगों का सहयोग मिलेगा।  


 

प्रेमlove relation

मीन राशि राशिफल || Meen Rashifal ||-प्रेम संबंध मामले में अच्छी स्थिति होगी, रोमांस में भी रहेंगे छोटी-छोटी बातों पर ध्यान रहे, छोटी-छोटी बातों पर न हो और न बहस करे अपने नागपुर से अन्यथा भिन्न-भिन्न स्थानों में दरार आ सकती है, आप एक दूसरे से अलग हो सकते है या ब्रेक अप भी हो सकती है। यदि आप इस समय चीज़ो को संभाल लेते है तो आपका आने वाला समय आप दोनों के भविष्य को उज्ज्वल बना सकता है अर्थात भविष्य में ये सम्बन्ध शादी तक जा सकती है।  और इसमें बाधा न आये इसके लिए आप हमारे पंडित जी से सलाह ले , वे आपको आपके लव मैरज में किस प्रकार सफल हो यह रास्ता बता देंगे।  


स्वास्थ्य 

 

मीन राशि राशिफल || Meen Rashifal ||-स्वास्थ्य के दृष्टि से देखे तो यह समय आपके लिए जायदा अनुकूल नहीं दिख रहा ।आपके राशिंके स्वामी इस समय में तीसरे भाव में होंगे जो व्यर्थ को भागदौड़ व्यर्थ की मेहनत, पड़ोसियों से मतभेद की स्थिति बना सकता है। अतः संबंध को अच्छा रखने के लिए ज्यादा उलझना सही नही है। आप छोटी बातों को इग्नोर करे। जोड़ो, और कंधों में दर्द की स्थिति बन सकती है ।  आप अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे अपना ख्याल रखें । आप इसमें सफल हो सकते है यदि आपने उनके  द्वारा बताया गया उपाय पूरी ईमानदारी से करें। 


पारिवारिक

मीन राशि राशिफल || Meen Rashifal ||-आपके परिवार के सदस्यों से संबंधित कुछ परेशानी हो सकती है, इस समय में आपके संपत्ति पर कुटुंब की नज़र होगी जो कहीं न कही नुकसान दे सकते है, अर्थात आपको धन हानि की संभावना है ध्यान रखें। परंतु इस बीच यदि आप नया जमीन, घर फ्लैट लेने को सोच रहे है तो आप ले सकते है, योग भी अच्छे बन रहे है, अर्थात मिलाजुला परिणाम कह सकते है , घर किसी पूजा अनुष्ठान का आयोजन होने की सम्भावना भी बन रही है।  इस मामले में। और हां आप बाहरी लोगों के कार्यों में हस्तक्षेप न करे इस मामले में आपका समय अच्छा नहीं है।


मीन राशि वाले उपाय क्या करे ?

रोज सुबह शाम विष्णु मंत्र का जाप 21 बार करें, साथ ही आप लंबे समय से किसी संकट में है तभी काल भैरव अष्टक का पाठ करे अन्यथा नहीं। रोज शाम को शनि मंत्र का जाप करे अच्छा रहेगा। साथ ही आपको भगवन विष्णु का पूजा और मंत्र अति फलदायी होगा।  पंडित जी से जुडने के लिए आप कॉल या चैट बुक करके अपना अपॉइंटमेंट बुक करें।  पहला  पांच मिनट का सेशन बिलकुल फ्री है। 

सावधानी

मीन राशि राशिफल || Meen Rashifal ||- आप किसी भी शब्द को बोलने से पहले अच्छी तरह सोच ले अन्यथा आपके अच्छे संबंधो में कटुता आ सकती है , साथ ही पूजा आराधना करना अर्थात धार्मिक बनना आपके लिए कही न कही आपके अच्छे परिणामो को लेकर आ सकता है।  बाहरी लोगो के मामलो में आप हस्तक्षेप न करे अन्यथा आप उलझ सकते है।  



शुभ अंक: 3

शुभ रंग: गुलाबी

X
× How can I help you?