आपके लिए यह अगस्त माह शुभ संदेश लेकर आ रहा है। आप व्यर्थ के कामों में अपना सामर्थ्य न लगाये सही कामों में लगाएंगे तो अवश्य ही अच्छे लाभ मिलेंगे। आकस्मिक धन लाभ के अच्छे संकेत हैं।
प्रेम जीवन में कुछ खटास उत्पन्न हो सकती है जिस कारण रिश्तों में दूरियां बढ़ सक्ती है । परिवारिक काम आपकी व्यस्तता के कारण अधूरे रह सकते हैं लेकिन आपसी सूझ-बूझ से अच्छे परिणाम ही प्राप्त होंगे। समाज में आप प्रशंसा के पात्र बनेंगे और मान-सम्मान बढेगी ।
शुभ अंक: 7
शुभ रंग: आसमानी