अगस्त माह आपके लिए थोड़ा संजीदा रह सकता है। आपके व्यवहार में भावुकता व संवेदनशीलता दोनों होगी आप कुछ समय के लिए आप उग्र सवभाव के भी हो जायेंगे। व्यापार में भी अनिश्चितता का सामना करना होगा, जिसमे कभी आपको घाटा तो कभी लाभ मिलने की संभावना बन रही है। कोई भी निर्णय करने से पहले परिवारवालों सलाह जरुर लें।
अगस्त माह आपको सिर दर्द, चिंता व तनाव की समस्या कुछ ज्यादा ही हो सकती है। यदि आप सरकारी नौकरी करते हैं तो यह माह आपके लिए रह्ने वाला है, और आप अपने कार्यक्षेत्र पर आप प्रशंसा के पात्र बनेंगे। जो विद्यर्थि है उनको अपने सीनियर का सहयोग मिलेगा साथ ही उनका मार्गदर्शन बहुत काम आएगा।
शुभ अंक: 2
शुभ रंग: श्वेत